पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को अपने राजनीतिक विरोधियों पर भड़क उठे। उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधी भुट्टो व शरीफ परिवारों पर पाकिस्तान में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और देश को तबाह करने का आरोप लगाया। अल जजीरा न्यूज चैनल को दिए एक साक्षात्कार में इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान संसााधनों की दृष्टि से अमीर था, लेकिन भुट्टो व शरीफ परिवारों ने इनका अनुचित इस्तेमाल किया। यह साक्षात्कार पाक टीवी ने शनिवार को प्रसारित किया।