Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Jun 2022 5:48 pm IST


वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी


उत्तरकाशी: सुरक्षित, स्वच्छ और स्वस्थ सड़क संस्कृति विकसित करने के लिए परिवहन विभाग, पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने जय नागराजा टैक्सी यूनियन और राज राजेश्वरी टैक्सी यूनियन के चालकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में चालकों को यातायात के नियमों के बारे में संयुक्त रूप से विस्तृत जानकारी दी गई।बैठक में अधिकारियों ने चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने और ओवरलोडिंग ,तेज गति, वाहनों को पार्किंग में खड़े करने और पीपलमंडी, चिन्यालीसौड़ और बड़ेथी में बीच सड़क में वाहनों में सवारी न बैठाने और उतारने के वाहन न रोकने, शराब पीकर वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी। वाहन चालकों को रोड सेफ्टी की प्रतिज्ञा दिलाई। मौके पर थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार, नायाब तहसीलदार रमेश चौहान, एआरटीओ केके बिजल्वाण, यूनियन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पंवार, हर्षू लाल, रणबीर बिष्ट, अनार सिंह, किशन लाल आदि थे।