दीपिका पादुकोण वैसे तो अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैंऔर फैंस उन्हें हमेशा पर्दे पर देखने के लिए बेताब रहते हैं. ऐसे में अब उनसे जुड़ी एक और खास बात सामने आई है। जी हाँ और ये खास बात ये है की दीपिका पादुकोण को कान्स फेस्टिवल के जूरी मेंबर के पैनल में शामिल किया गया है।दरअसल, 75वें फेस्टिवल डी कान्स ने मंगलवार को अपनी जूरी मेंबर्स की घोषणा कर दी है। जिसमे फ्रांस के दिग्गज अभिनेता विंसेंट लिंडन को जूरी के अध्यक्ष बनाया गया है, तो बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण को फेस्टिवल के जूरी मेंबर के पैनल में शामिल किया गया है। आपको बता दें की ये फेस्टिवल डी कॉन्स 17 मई से 28 मई तक आयोजित होगा। जिसकी जानकारी दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर के दी है, जिसमें कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में उनके साथ शामिल होने वाली और भी जूरी मेंबर्स नजर आ रहे हैं।