Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Dec 2021 7:31 pm IST


एनएचएम कर्मियों ने किया आर-पार की लड़ाई का एलान


रुद्रपुर। स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों और स्वास्थ्य मंत्री के वार्ता न करने और मानदेय कटौती पर भड़के एनएचएम कर्मियों ने शुक्रवार से अपने आंदोलन का दूसरा चरण शुरू कर दिया। उन्होंने बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है, जिससे कोरोना टीकाकरण, जांच समेत अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। कर्मचारियों ने कहा कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन उत्तराखंड के बैनर तले दो सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे एनएचएम कर्मियों की सरकार से वार्ता के बाद शुक्रवार को धरना स्थगित करने की तैयारी थी, लेकिन सरकार की ओर से सकारात्मक पहल न होने से आक्रोशित एनएचएम कर्मियों ने अनिश्चतकालीन हड़ताल का एलान कर दिया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी चार दिन से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली। उन्होंने हड़ताल की अवधि का मानदेय काटने के सरकार के फैसले को तानाशाहीपूर्ण बताया। कहा कि जब तक हरियाणा की तर्ज पर वेतनमान और आउटसोर्स से नियुक्ति की व्यवस्था बंद नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।