कक्षा छह से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए तीन महीने बाद स्कूल खुले लेकिन सरकारी विद्यालयों में पहले दिन छात्र ही नहीं कई शिक्षक भी अनुपस्थित रहे। जिले भर में प्रधानाचार्य सहित 280 शिक्षक विद्यालय तक नहीं पहुंचे। अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों में गंगोलीहाट विकासखंड सबसे आगे रहा। यहां सबसे अधिक 63 शिक्षक अनुपस्थित रहे।जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में 2091 शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें प्रधानाचार्य के पद भी शामिल हैं। सोमवार को स्कूल खुलने पर 1811 ही शिक्षक व प्रधानाचार्य पहुंचे। जबकि कुल 280 शिक्षक अवकाश पर होने से अनुपस्थित रहे।