Read in App


• Thu, 25 Jan 2024 3:32 pm IST


हल्द्वानी में धड़ल्ले से बिक रहे एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थ, छापेमारी में खुल रही पोल


नैनीताल : नैनीताल जिले में मुनाफाखोर आपकी सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। खाद्य पदार्थ ही नहीं, दवाइयां भी एक्सपायरी डेट की बेची जा रही हैं। बुधवार को प्रशासनिक टीम की छापामारी में इस तरह के कई मामले पकड़ में आए। अब से पहले भी दूध से लेकर कई खाद्य पदार्थ के सैंपल जांच में अधोमानक आ चुके हैं। कमिश्नर दीपक रावत के छापे के दौरान भी रेलवे बाजार फर्नीचर वाली गली से पकड़ी गई पॉलिथीन में कई विदेशी ब्रांड का पैकिंग मैटेरियल पकड़ा जा चुका है। इसके बाद भी प्रशासन की कार्रवाई नकाफी ही है।बुधवार को तहसीलदार के नेतृत्व में जब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा तो नामी रेस्टोरेंट, प्रतिष्ठित दुकानों से एक्सपायरी डेट का सामान बिकता पाया गया। हद तो यह है कि यहां जले हुए तेल में ही खाद्य पदार्थ बनाए जा रहे थे। रेस्टोरेंट में गंदगी भी मिली है।तहसीलदार सचिन कुमार के नेतृत्व में रेस्टोरेंट और दुकानों पर छापे मारे गए। छापे में बिकानेरवाला, मद्रासी डोसा, जायसवाल स्वीट आदि जगह गंदगी मिली। इस पर इन्हें नोटिस दिया गया। इनमें से कई दुकान में एक्सपायरी डेट का सामान भी मिला। इसके बाद टीम ने हल्द्वानी की प्रतिष्ठित परचून की दुकानों पर छापे मारे। छापे में बेसन, मसाले, सेवईं, कोल्डडि्रंक और एनर्जी डि्रंक एक्सपायरी डेट के मिले।वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि इन विक्रेताओं के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।