यूपी गाजियाबाद के पर्यटक के साथ हुई लूट का ऋषिकेश पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पर्यटक से लूट गए तमाम दस्तावेज और 13 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं. मामले में एक आरोपी अभी फरार बताया गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है. इस केस के अलावा ऋषिकेश पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनामी ठग को भी गिरफ्तार किया है.
सीओ डीसी ढौंडियाल ने ऋषिकेश कोतवाली में लूट का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर सुबह करीब 3:30 बजे गाजियाबाद का पर्यटक बृजेश कुमार ऋषिकेश पहुंचा. वह पैदल ही होटल की ओर जा रहा था कि चंद्रभागा पुल के निकट स्कूटी सवार तीन युवकों ने पर्यटक को रोक लिया और मारपीट कर उसका मोबाइल और पर्स में रखे तमाम दस्तावेज लूट कर फरार हो गए. पर्यटक की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की.