एकेश्वर ब्लाक के राइंका सकिंडा में प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह सजवाण द्वारा छात्र-छात्राओं को निशुल्क ड्रेस वितरित किए गए। प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह सजवाण द्वारा 11 फरवरी 2020 को स्कूल में पदभार ग्रहण करने पर सभी असहाय बच्चों के लिए ड्रेस व फीस जमा करने की बात कही थी। स्कूल में प्रधानाचार्य द्वारा कक्ष-कक्षों का निर्माण करने के साथ ही बच्चों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था भी की गई। जिससे स्कूल में छात्रसंख्या भी बढ़ी। प्रधानाचार्या के सराहनीय कार्य पर प्रबंधन समिति, अभिभावकों ने खुशी जताते हुए उनका आभार जताया है।