रानीखेत (अल्मोड़ा)। पर्यटन नगरी रानीखेत में चीन के दुर्लभ पक्षी कोक्लास तीतर का परिवार नजर आया है। नर कोक्लास तीतर के बाद मादा कोक्लास की तस्वीर भी कैमरे में कैद हुई है। वन्यजीव फोटोग्राफर कमल गोस्वामी ने रानीखेत-हल्द्वानी हाईवे के समीप चाइना व्यू में नर-मादा कोक्लास सहित तीन बच्चों को देखने का दावा किया है। उन्होंने मादा कोक्लास की तस्वीर अपने कैमरे से ली है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस दुर्लभ पक्षी का परिवार यहां दिखना सुखद है। जनवरी में रानीखेत के हल्द्वानी हाईवे पर चाइना व्यू के जंगल में चीन के दुर्लभ पक्षी कोक्लास तीतर ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। पक्षी विशेषज्ञों के मुताबिक कोक्लास तीतर की दुनिया भर में पहचानी गईं नौ उप-प्रजातियों में से चार भारत के उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में मिलती हैं।