Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 1 May 2023 7:00 am IST

नेशनल

शराब पीने वाले पुलिस कर्मियों को दिया जाएगा वीआरएस, असम सरकार उठाने जा रही कड़ा कदम


गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि राज्य पुलिस के करीब 300 अधिकारियों को ‘शराब की लत’ की वजह से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) की पेशकश की जाएगी। शर्मा ने कहा कि इसकी प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है और इनके स्थान पर नयी भर्तियां की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘करीब 300 अधिकारी और जवान शराब के आदी हैं और नशे की वजह से उनके शरीर को काफी नुकसान हुआ है। सरकार के पास उनके लिए वीआरएस का प्रावधान है।’ राज्य के गृहविभाग का कार्यभार भी संभाल रहे शर्मा ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘इस संबंध में पुराने नियम है लेकिन हमने इसका इस्तेमाल नहीं किया था।’