उत्तराखंड से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है यहां ऋषिकेश-शिवपुरी मार्ग पर खारा श्रोत के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी एक बस मुनिकी रेती पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास पलट गई. इस हादसे में 15 लोग बताए जा रहे हैं. जिन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बस में 30 लोग सवार थे. यह हादसा ऋषिकेश-शिवपुरी मार्ग पर खारा श्रोत के हुआ है. जहां बस अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई.