DevBhoomi Insider Desk • Fri, 25 Mar 2022 1:03 pm IST
नेशनल
प्यार का करुण अंत
जरा-सी बात पर पहली नजर के प्यार का करुण अंत हो गया। फोन पर मामूली बात को लेकर लड़ाई हुई और इसके बाद दो प्रेमियों ने जान दे दी। एक तरफ प्रेमिका ने बिहार के मुजफ्फरपुर में फांसी लगा ली तो वहीँ यह खबर मिलते ही प्रेमी ने जयपुर में एक आठ मंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी। मुजफ्फरपुर की अंजलि जायसवाल (23) और नीम चौक शंकरपुरी के विवेक कुमार (26) के बीच कक्षा आठवीं में साथ पढ़ते वक्त प्यार हो गया था और करीब एक दशक तक प्यार में कोई तकरार नहीं हुई। सब ठीक चलता रहा था । बताया जा रहा है की चार साल पहले विवेक इंजीनियरिंग करने जयपुर चला गया था। वहां से भी दोनों संपर्क में रहे। इधर, अंजलि भी सीए की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान बीते कुछ दिनों से दोनों में किसी बात पर मनमुटाव होने लगा। इसे खत्म करने के लिए दोनों का एक साझा मित्र प्रयास कर रहा था, तभी यह मार्मिक घटना घट गई। दरअसल तीनों के बीच कॉन्फ्रेंस कॉल पर सुलह के लिए बातचीत हुई थी। तभी किसी बात पर अचानक दोनों में तकरार हो गई। गुस्से में विवेक ने कॉल काट दिया, इतना ही नहीं उसने अपना फोन बंद कर लिया। इसके बाद गुरुवार सुबह उसे अंजलि की मौत की खबर मिली। जिससे विवेक का दिल टूट गया।उसके बाद वह इतना मायूस हो गया कि दोपहर में उसने आठ मंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी।