Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 May 2023 7:00 am IST

नेशनल

मणिपुर में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील, 29 मई को जाएंगे अमित शाह


इंफाल: मणिपुर में हिंसा थमती नहीं दिख रही है। यहां गुस्साई भीड़ ने केंद्रीय विदेश और शिक्षा राज्य मंत्री आरके रंजन सिंह के कोन्ग्बा नन्देईबाम लेइकाई गांव स्थित घर पर हमला कर दिया। मौके पर पुलिस के पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया। हमले के समय मंत्री अपने घर में मौजूद नहीं थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेश मंत्री के घर हमला मैतेई समुदाय ने किया था। आरके रंजन सिंह भी मैतेई समुदाय से आते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मणिपुर में दखल की मांग की थी।

29 मई से एक जून तक मणिपुर में रहेंगे

अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 मई से एक जून तक मणिपुर के दौरे पर जा रहे हैं। गुरुवार को गृह मंत्री शाह असम पहुंचे थे, जहां मणिपुर के 13 विधायकों ने उनसे मुलाकात की थी। वहीं, अमित शाह ने भी मणिपुर में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।