जेल प्रशासन हल्द्वानी ने कैदियों के लिए स्मार्ट कार्ड तैयार किया है। इस स्मार्ट कार्ड से कैदी जेल कैंटीन से हर महीने 4.500 रुपए तक का सामान खरीद सकते हैं। इस कार्ड से कैदी जेल कैंटीन में बनने वाले पकवानों का भी लुत्फ उठा सकेंगे। आज से हल्द्वानी जेल प्रशासन ने इसकी शुरुआत कर दी है। उप कारागार अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि जेल में मिलने वाले अनियमितताओं को दूर करने के लिए स्मार्ट कार्ड के माध्यम से कैशलेस व्यवस्था की गई है। वहीं स्मार्ट कार्ड का डाटा जेल कैंटीन के सॉफ्टवेयर से फीड कर दिया गया है।