Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Oct 2022 12:00 pm IST


कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने 22 किसानों को किया 22 लाख का ऋण वितरित


बागेश्वर : बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति बिलौना के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत चेक के माध्यम से 22 किसानों को 22 लाख के ऋण वितरित किए.बागेश्वर डिपो प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में आयोजित कार्यक्रम में परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि सहाकारिता राज्य के विकास का मुख्य आधार है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से गांवों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए पात्र व्यक्तियों को बिना ब्याज के समिति के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. इस मौके पर उन्होंने समिति को 2 लाख देने की घोषणा भी की.मंत्री चंदन राम दास ने आग्रह करते हुए कहा कि लाभार्थियों ने जिस कार्य के लिए ऋण लिया है, उसे समय पर उसी कार्य पर खर्च करने और अपनी आय बढ़ाने को कहा. साथ ही समय पर निर्धारित किश्त को जमा करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलें और उसकी आय में वृद्धि हो, इसके लिए कई तरह की जनोपयोगी योजनाए संचालित की जा रही है.