भाजपा की पहली सूची में नाम आने के बाद शुक्रवार को पार्टी प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए निकल पड़े हैं, जबकि मुख्य विपक्षी कांग्रेस में अभी सूची का इंतजार है। शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशियों ने अपने-अपने इलाके में बैठकें की और घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। हरिद्वार नगर, ग्रामीण, रानीपुर और ज्वालापुर विधान सभा में सीटिंग एमएलए पहले से टिकट को लेकर आश्वस्त थे। ग्रामीण विधान सभा में स्वामी यतीश्वरानंद आचार संहिता के लागू होते ही प्रचार में जुट गए थे। नगर सीट में सीटिंग एमएलए मदन कौशिक के समर्थक माह भर से बूथ पर बैठकें कर माहौल बनाने में जुट थे। ज्वालापुर में सीटिंग एमएलए सुरेश राठौर और उनका परिवार भी लगातार चुनावी मैदान में सक्रिय थे। इधर, कांग्रेस की नजर अभी दिल्ली पर टिकी हुई हैं, टिकट फाइनल होते ही चुनावी मैदान में उतरने के लिए दावेदार तैयार बैठे हैं।