Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 21 May 2022 2:02 pm IST


नगर पंचायत उपचुनाव: शक्तिगढ़ में बीजेपी और केलाखेड़ा में सपा प्रत्याशी को मिली जीत


उधम सिंह नगर जनपद की नगर पंचायत शक्तिगढ़ और केलाखेड़ा में हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. शक्तिगढ़ नगर पंचायत में बीजेपी प्रत्याशी ने बाजी मारी है. बीजेपी प्रत्याशी सुनील विश्वास ने निर्दलीय प्रत्याशी सुमित मंडल को 43 वोटों से हराया है. वहीं, केलाखेड़ा में सपा प्रत्याशी अकरम खां को जीत मिली है. अकरम खां ने कांग्रेस प्रत्याशी गुलनाज को 172 वोटों से हराया है. उधम सिंह नगर जनपद की दोनों नगर पंचायत के उपचुनाव के लिए 19 मई को मतदान हुआ. शक्तिगढ़ में 3,823 मतदाताओं ने वोट डाले. शक्तिगढ़ में बीजेपी की ओर से जहां सुनील विश्वास मैदान में थे, वहीं कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी उपचुनाव में नहीं खड़ा किया. दो निर्दलीय प्रत्याशी सुमित मंडल और रमेश राय चुनाव मैदान में थे। शक्तिगढ़ नगर पंचायत के चेयरमैन की कोरोना से मृत्यु हो गई थी, जबकि केलाखेड़ा नगर पंचायत के चेयरमैन ने आवेदन के समय गलत शपथ पत्र लगाया था. इसलिए इनका निर्वाचन कोर्ट के आदेश पर शासन से निरस्त कर दिया था. इन दोनों नगर पंचायत में उपचुनाव हुए हैं।