Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 18 Aug 2021 2:33 pm IST


सभी व्यापारी संगठनों का करेंगे बहिष्कार ...संजीव चौधरी


हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल की एक बैठक ज्वालापुर कटहरा बाज़ार में आहुत की गई बैठक में फ़र्ज़ी व्यापारी नेताओ का बहिष्कार करने व अन्य फ़र्ज़ी व्यापारी संगठनों के कोरोंना काल में टूटे हुए व्यापारियों के लिए कोई हित की बात नहीं उठाने का आरोप लगाया व राज्य सरकार से व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज जारी करने की माँग दोहराई ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की कुछ फ़र्ज़ी व्यापारी नेताओ का असली चेहरा कोरोंना काल में व्यापारी के सामने आ गया है ये लोग इस महासंकट के काल में भी बस सरकार व नेताओ की चापलूसी करते ही नज़र आए हमारे व्यापार मण्डल ने अनेक आंदोलन इस काल में किए पर ये लोग कही दिखाई नहीं दिए है और केवल एक पार्टी के नेताओ की तरह काम करते रहे है अब आज इनका धरातल ख़त्म हो गया है कोई भी व्यापारी अब इनके साथ नहीं है .
साथ ही चौधरी ने राज्य सरकार से माँग करी है कि व्यापारी को सम्भालने के लिए सरकार तत्काल एक आर्थिक पैकेज जारी कर सीधे व्यापारी के खाते में पैसे डाले और बिजली-पानी के बिल व स्कूल की फ़ीस लाक्डाउन टाइम की माफ़ करे ।
व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनुशासन समिति सुदिश सोतरिय व सागर कुमार ने कहा की सरकार को व्यापारियों की भी सुध लेनी चाहिए पिछले दो साल से व्यापारी सड़क पर है कोरोंना ने व्यापारी की कमर तोड़ कर रख दी है सरकार को व्यापारीयो की आर्थिक सहायता करनी चाहिए साथ ही उन्होंने कहा की ज्वालापुर में भी कुछ लोग ख़ुद को व्यापारीयो का नेता बताते है पर व्यापारियों के बीच कभी नहीं आते है उनका बहिष्कार किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से पुनीत गोयल,अरविंद सेनी,सचिन चौहान,मरतनजु अगवाल,अर्पण ग्रोवर,हरविंदर सिंह,सन्नी अरोरा,इनाम अली,अविनाश भारद्वाज,विकास अरोरा,सन्नी कुमार,चिराग़ शर्मा,माधव अरोरा,नोमांन अंसारी,संजीव भल्ला,नवप्रीत सिंह,पारस गुप्ता,अभिषेक सेठी,अमित पाहवा,कुनाल,अर्पित तुमबड़ीया,अशलय अरोरा आदि उपस्तिथ रहे ।