Read in App


• Thu, 27 May 2021 6:32 pm IST


आईडीपीएल को पुनर्जिवित करने की मांग


टिहरी-वनाधिकार आन्दोलन के प्रणेता और उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से देश में कोरोना वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिये तुरन्त आईडीपीएल ऋषिकेश को पुनर्जीवित करने का आग्रह किया है। कहा कि बहुत कम समय और व्यय में आईडीपीएल में कोरोना वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर दवा के मामले में आत्मनिर्भर बन सकते हैं। उपाध्याय ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में बताया आईडीपीएल को पुर्नजीवित किये जाने से भविष्य में भारत इन दवाईयों के उत्पादन में आत्मनिर्भर होगा। इससे यहां के हजारों बेरोजगारों की बेरोजगारी भी दूर होगी। अब समय आ गया है, कि जब राज्य के लोगों की जिन्दगी को निजी अस्पतालों के भरोसे न छोड़ा जाय। पत्र में कहा कि कोविड 19 इस प्रलय काल खण्ड में, मैं आरोपों और प्रत्यारोपों की बात नहीं करना चाहता हूँ। उत्तराखंड से स्नेह और श्रद्धा की अनेक अवसरों पर आपने अपनी वाणी से चर्चा की है।