DevBhoomi Insider Desk • Tue, 27 Jul 2021 7:00 am IST
हड़ताल सफाई कर्मचारियों की, भिड़ गए इस जिले के DM और नगर पालिका अध्यक्ष
प्रदेश में सफाई कर्मियों की हड़ताल चल रही है ऐसे में ऐसे में जगह-जगह कूड़े के हालात बने हुए हैं शासन ने सफाई कर्मचारियों पर सख्ती बरतने के आदेश दे दिए हैं ना केवल वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं बल्कि आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों को हटाने को भी कह दिया गया है वहीं आज एक वाक्या पौड़ी में भी दिखाई दिया जहां नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम और जिलाधिकारी पौड़ी के बीच सफाई कर्मियों को लेकर गरमा गरम बहस हो गई साफ है हालात पूरे प्रदेश भर में एक जैसे ही हैं जनता नेताओं पर सीधे तौर पर गुस्सा उतार रही है तो नेता अधिकारियों पर अपनी खीज उतारते हुए दिखाई दे रहे हैं ऐसे में पौड़ी के डीएम और पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष के बीच हो रही बहस का भी यही निष्कर्ष निकलता है कि जब कर्मचारियों की मांग पर जल्द से जल्द ध्यान नही दिया गया तो कई और जगह भी ऐसे हालात दिख सकते हैं।