टिहरी-आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने सीएम तीरथ सिंह रावत सरकार के सौ दिन के कार्यकाल को निराशाजनक बताया। कहा लोगों को उम्मीद थी सरकार के नये मुखिया कोरोना काल में प्रदेश के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करेगी, लेकिन कुंभ में कोरोना जांच के नाम पर जो बड़ा घोटला सामने आया है, वह सरकार की नीतियों को उजागर करता है।