Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Oct 2021 4:27 pm IST


जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय की समीक्षा


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिर पुरोला में विद्यालय प्रबंधन समिति वार्षिक बैठक में शैक्षणिक प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्कूल की चारदीवारी, सड़क और सोलर स्ट्रीट लाइट सहित विभिन्न समस्याओं को हल करने के निर्देश अफसरों को दिए। डीएम ने पुरोला में अग्नि दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए अग्निशमन की यूनिट तैनात करने के निर्देश दिए। विधालय प्रबधन समिति की वार्षिक बैठक में सदस्यों ने विद्यालय की आंतरिक सड़क के रखरखाव और सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ ही विद्यालय की सुरक्षा को चाहरदिवारी की मरम्मत करने की मांग रखी। डीएम मयूर दीक्षित ने लोनिवि को तत्काल एक्शन लेने को के निर्देश दिए।