Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Oct 2021 11:28 am IST

मनोरंजन

हिंदी फीचर फिल्म " विद्या मेरे सपनों की उड़ान " की शूटिंग उत्तराखंड में हुई संपन्न


Real Caliber Productions के बैनर तले बन रही हिंदी फीचर फिल्म " विद्या मेरे सपनों की उड़ान " की शूटिंग सफलतापूर्वक उत्तराखंड में संपन्न हो चुकी है । उत्तराखंड की हसीन वादियों में शूटिंग के दौरान बिताए यादगार लम्हों को समेट कर टीम के अधिकांश सदस्य वापिस मुंबई लौट चुके हैं ।
इस हिंदी फीचर फिल्म की अधिकांश शूटिंग मुख्य रूप से  चमोली जिले के वाण गांव में होने के साथ साथ भराण गांव, लोहजंग गांव और देहरादून स्टूडियो में संपन्न हुई ।
वाण गांव के प्रधान श्री कृष्णा सिंह बिष्ट सम्पूर्ण शूटिंग के दौरान यूनिट के साथ रहे और अपना पूरा सहयोग दिया ।

इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वालों में एकता तिवारी मुंबई से, रमेश रावत, दीपक बंगवाल, सुशील यादव देहरादून से तथा कुंवरदीप, जिनकी यह पहली हिंदी फिल्म है, भी देहरादून के निवासी हैं ।
देहरादून से ही समाचार पत्र        'गढ़वाल पोस्ट ' के संपादक श्री सतीश शर्मा फिल्म में रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर और विधायक की भूमिका निभा रहे हैं, 
एक बाल कलाकार भोपाल से एवम दो बाल कलाकार तेजस्वी गंगोला और यशिका नंदा जोकि नैनीताल से हैं, भी इस फिल्म में अभिनय कर रहे हैं ।
इनके साथ ही उत्तराखंड के और खासकर वाण गांव के 50 - 60 प्रतिभाशाली लोगों को इस फिल्म में अभिनय का मौका दिया गया  है । इस फिल्म के डायरेक्टर संजीब दास है ।
इस फिल्म के प्रोड्यूसर तेजोराज़ पटवाल ने बताया कि पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग इस सीमांत क्षेत्र में होने से स्थानीय लोग इसे लेकर अत्यंत उत्सुक थे एवम यूनिट को उनका पूर्ण समर्थन एवम सहयोग प्राप्त हुआ है ।
Real Caliber Productions के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर सुदीप जुगरान ने बताया कि वाण गांव लाटू महाराज नंदा देवी राजजात यात्रा का द्वितीय आखिरी पड़ाव है, जहां पर देवी मां की सातों बहनों की डोली आती है, उनकी पूजा होती है और यहां से उनके धर्म भाई लाटू महाराज उन्हें राजजात यात्रा के अंतिम पड़ाव तक छोड़ कर आते हैं ।
उन्होंने आगे कहा कि इस दृष्टि से यह एक ऐतिहासिक गांव है जिसे कैमरे में कैद किया गया है ।   यहां की अदभुत, आलौकिक और नैसर्गिक सुंदरता इस फिल्म में दिखाए जाने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और यह फिल्म पर्यटन के लिहाज से भी मील का पत्थर साबित होगी ।