Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Mar 2022 5:20 pm IST


जिप्सी चालकों का एआरटीओ ने काटा चालान


रामनगर। कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रामनगर वनप्रभाग के सीतावनी जोन में एआरटीओ ने जिप्सी चालकों का चालान काटा। चालान काटने से गुस्साए जिप्सी स्वामी और चालकों ने एआरटीओ कार्यालय का घेराव किया और ज्ञापन दिया। चालान रद्द करने के साथ ही जिप्सियों को ऑल इंडिया परमिट देने की मांग की है।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में भ्रमण के लिए कैंटर और जिप्सियां ही मान्य हैं। वहीं कॉर्बेट में चलने वाली जिप्सियों को केवल 35 किलोमीटर के क्षेत्रफल में ही चालाने की अनुमति परिवहन विभाग से मिलती है। बुधवार को एआरटीओ कार्यालय में पहुंचे जिप्सी चालक ललित नेगी ने बताया कि रोजगार को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने रामनगर वनप्रभाग के सीतावनी और तराई पश्चिम वनप्रभाग के फाटो जोन में सफारी शुरू कराई थी। उन्होंने बताया कि दोनों जोन 35 किलोमीटर के दायरे से बाहर आते हैं। कहा कि मंगलवार को सीतावनी भ्रमण के दौरान 25 जिप्सी चालकों को एआरटीओ प्रवर्तन नेे सीमा से बाहर होने पर पांच-पांच हजार रुपये का चालान काट दिया। जिप्सी चालाक ऑल इंडिया परमिट के बराबर फीस जमा करते हैं। जिप्सी चालकों ने ऑल इंडिया परमिट देने की मांग की है।