रुड़की। रुड़की में छठ पूजा के मौके पर अस्ताचल सूर्य एवं उदीयमान सूर्य को श्रद्धालु पर्याप्त पानी में खड़े होकर अर्घ्य दे सकेंगे। श्रद्धालुओं की चिंता को देखते हुए गंगनहर में एक हजार क्यूसेक पानी और अधिक बढ़ा दिया है। इस समय छठ पर्व शुरू हो चुका है। श्रद्धालु व्रत की तैयारियों में जोरशोर से जुटे हुए हैं। गंगनहर के घाटों की भी विशेष साफ-सफाई की गई है। इसके अलावा लाइटिंग आदि लगाई जा रही है। श्रद्धालुओं की ओर से घाटों पर वेदी भी बना दी गई है। इसी बीच श्रद्धालुओं में गंगनहर में कम पानी आने की वजह से चिंता बनी हुई थी कि कैसे वह कम पानी में सूर्य की उपासना कर सकेंगे। इसको देखते हुए श्रद्धालुओं ने गंगनहर में पानी बढ़ाने की मांग की।