Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Jan 2022 11:30 am IST

जन-समस्या

रिठागाड़ क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है गुलदार का आतंक


बागेश्वर:  काफलीगैर तहसील के रिठागाड़ क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है। जंगली क्षेत्र से सटे रीठागाड़ क्षेत्र में गुलदार दिनदहाड़े घूमते नजर आ रहा है। गुलदार के गांव में आने से लोग दहशत में हैं। पारखेत, सैंज, बेदीबगड़, चनोली, ओखलिसिरोद, खौलसीर, बल्यूटा, टाना, करालागांव,पादयो, गैरीगाड़ के गावों में गुलदार द्वारा कई मवेशियों को अपना निवाला बना दिया है। वही राइंका सैंज के पास के जंगल में दिनदहाड़े गुलदार दिखने से पठन पाठन को जाने वाले छात्र और शिक्षक भी भयभीत रहते हैं। क्षेत्र के भाजपा नेता भुवन चंद्र जोशी, आनंद पिलख्वाल, गणेश बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल भट्ट, भीम सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, दीपा देवी कमला देवी ने वन विभाग से शीघ्र गुलदार के आतंक से निजात नही दिलाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने क्षेत्र में टीम भेजकर गश्त बढ़ाने की बात की है।