वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने आईसीसी वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स 2023 में नेपाल के खिलाफ दमदार शतक जमाया। होप जब बैटिंग के लिए आए थे, तब वेस्टइंडीज ने 9 रनों तक दो विकेट गंवा दिए थे। काइल मेयर्स 1 रन बनाकर और जॉनसन चार्ल्स बिना खाता खोले आउट हो चुके थे। होप ने पहले तो ब्रैंडन किंग के साथ मिलकर पारी को संभाला और फिर निकोलस पूरन के साथ मिलकर कैरेबियाई टीम को संकट से उबारा। शाई होप का ओवरऑल यह 15वां वनडे इंटरनेशनल शतक था, जबकि 2019 वर्ल्ड कप के बाद से उनके बल्ले से निकला यह 9वां शतक था। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से लेकर अभी तक सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में इस तरह से शाई होप सबसे ऊपर पहुंच गए हैं। होप ने इस मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। 2019 वर्ल्ड कप के बाद से बाबर के बल्ले से कुल आठ वनडे शतक निकले हैं।वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही फखर जमां हैं, जिन्होंने छह शतक लगाए हैं। आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग इस मामले में पांच शतकों के साथ चौथे नंबर पर हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नंबर इसके बाद आता है, जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप के बाद से कुल पांच वनडे शतक ठोके हैं। भारत के शुभमन गिल इस मामले में विराट के बाद आते हैं, जिन्होंने चार वनडे शतक लगाए हैं।