Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Oct 2021 11:10 am IST


उत्तराखंड में आज खुशनुमा रहेगा मौसम का मिजाज, बारिश से मिलेगी राहत


राज्य में पिछले दिनों हुई भयंकर बारिश के बाद अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है. राज्य में आज मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है, जिससे लोगों को जरूर राहत मिलेगी. गौर हो कि प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. कई जिलों में रात के पारे में आ रही गिरावट के चलते हल्की ठंड शुरू होने लगी है. उधर, मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का आज अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 13°C के लगभग रहेगा.