Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Jan 2022 11:30 am IST


देहरादून में अरविंद केजरीवाल की रैली के कारण बदला ट्रैफिक प्लान


देहरादून में अरविंद केजरीवाल की रैली है. अरविंद केजरीवाल की रैली देहरादून के परेड ग्राउंड में होगी. इसके मद्देनजर देहरादून पुलिस ने रूट डाइवर्ट किये हैं. पुलिस ने इसलिए रूट डाइवर्ट किए हैं कि जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. देहरादून में अरविंद केजरीवाल की रैली के मद्देजनर परेड ग्राउण्ड के चारों ओर (कनक चौक, लैन्सडाउन चौक, कॉन्वेन्ट, जीसस एण्ड मेरी चौक, रोजगार तिराहा, डूंगा हाउस तिराहा, पम्प हाउस तिराहा) सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा.परेड ग्राउण्ड के चारों ओर किसी भी प्रकार की रेहड़ी-ठेली आदि नहीं लगेगी.सर्वे चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा, बल्कि आराघर, बेनी बाजार की ओर भेजा जायेगा. बुद्धा चौक व दर्शनलाल चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा, बल्कि घण्टाघर और तहसील चौक की ओर भेजा जायेगा.ओरिएन्ट चौक और पेसिफिक तिराहा से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा, बल्कि घण्टाघर और दिलाराम चौक की ओर जा सकेगा. देहरादून में आम आदमी पार्टी की जनसभा के चलते दिलाराम चौक, धर्मपुर चौक, बिंदाल पुल तिराहा, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग और सहारनपुर चौक स्थानों पर बैरियर लगाकर कार्यक्रम स्थल में शामिल होने के लिये बाहर से आने वाले वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. यहां से पैदल यात्री ही चेकिंग के उपरान्त प्रवेश कर पायेंगे.