चंपावत-विकासखंड पाटी के देवीधुरा में 18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए कोरोना टीकाकरण केंद्र खोलने की मांग के लिए युवा मुखर हो गए हैं। युवाओं ने देवीधुरा में प्रदर्शन कर टीकाकरण केंद्र खोलने की मांग की। बृहस्पतिवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव त्रिभुवन चम्याल के नेतृत्व में क्षेत्र के युवाओं ने देवीधुरा अस्पताल में 18 से 44 साल तक के युवाओं के लिए टीकाकरण केंद्र खोलने की मांग के लिए प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में वाहनों के न चलने से लोगों को पाटी अस्पताल जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टीका लगाने के लिए स्लॉट बुक करने के बावजूद वाहन न मिलने से क्षेत्र के युवा टीका लगाने से वंचित रह जा रहे हैं। युवाओं का कहना था कि पाटी अस्पताल में टीका लगाने के लिए जाने में 20 से 25 किमी का सफर तय करना पड़ रहा है।