सोशल मीडिया वैसे तो आए दिन हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे लोग खूब पसंद भी करते हैं। इस बीच एक बहुत ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भालू खड़े होकर कार में बैठे शख्स के साथ हाय फाइव करते हुए नजर आ रहा है। भालू का यह वीडियो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
दरअसल, वायरल वीडियो में सड़क पर तीन भालू घूमते हुए नजर आ रहे हैं, तभी वहीं सड़क पर कुछ कारें खड़ी हुई हैं। जैसे ही कार के पास से एक भालू गुजरता है तभी कार में बैठा शख्स विंडो से बाहर हाथ निकालकर भालू से हाथ मिलाने की कोशिश करता है। इस दौरान हाथ देखकर भालू भी विंडो के पास पहुंच जाता है और अपने दो पैरों पर खड़ा होकर कार में सवार शख्स से हाय फाइव यानी ताली दे देता है ।
देखें वीडियो...