बागेश्वर : बागेश्वर जिला पंचायत की सामान्य बैठक हंगामेदार रही। बजट आवंटन को लेकर सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। अध्यक्ष बसंती देव व उपाध्यक्ष नवीन परिहार सदस्यों को समझाते रहे, लेकिन वह नहीं माने। सदस्यों का कहना है कि बजट आवंट में हो रही अनियमितता से विकास कार्य ठप है। जिस क्षेत्र से जीतकर वह आए हैं वहां विकास नहीं हो रहा है। इस दौरान पक्ष व विपक्ष के सदस्य कई बार आमने-सामने आ गए। बाद में किसी तरह उन्हें शांत कर बैठक शुरू कराई।