चंपावत : कारगिल दिवस की पूर्व संध्या पर क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। राहुल महर पहले और मानसी भंडारी दूसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।खेल विभाग ने चम्पावत में पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने क्रॉस कंट्री रेस का शुभारंभ किया। पुरुष वर्ग की पांच किमी रेस में राहुल महर पहले, बृजेश जोशी दूसरे और राहुल सिंह तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में मानसी भंडारी पहले, रानी महर दूसरे व नेहा भंडारी तीसरे स्थान पर रही। सात किमी ओपन रेस में दीपक सिंह रावत, नितिन गहतोड़ी और प्रकाश चंद्र तीसरे स्थान पर रहे। आयोजन में प्रभारी डीएसओ चंदन सिंह बिष्ट, जिला खेल समंवयक प्रदीप बोहरा, चंदन सिंह अधिकारी, अमित वर्मा, मुकेश टम्टा आदि ने सहयोग दिया।