Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 26 Dec 2021 7:00 pm IST

जन-समस्या

भोजनमाता विवाद प्रकरण सुलझा , एसडीएम की बैठक के बाद बनी सहमति


उत्तराखंड के चंपावत जिले में सूखीढांग जीआईसी पिछले दिनों एससी भोजनमाता के हाथ से बना भोजन सवर्ण छात्रों ने खाने से इनकार करने की बात सामने आने के बाद चर्चाओं में आ गया था।विवाद की जानकारी होने और सरकार की खराब होती छवि के बीच शनिवार को एसडीएम ने सुलह की पहल के लिए सूखीढांग में बैठक बुलाई। बता दें,  भोजनमाता की नियुक्त संबंधी विवाद का प्रकरण सुलझ गया है। शनिवार को टनकपुर के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया की अध्यक्षता में स्कूल प्रबंधन, ग्रामीणों, जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक में तय हुआ कि सभी 66 छात्र-छात्राएं मध्याह्न भोजन एक साथ करेंगे। नियुक्ति विवाद की जांच के लिए डीएम के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय जांच समिति के फैसले को सभी पक्ष मानेंगे। तय किया गया कि क्षेत्र के सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।