Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 28 Apr 2023 5:24 pm IST


चंपावत में विकास कार्यों के लिए ₹54 करोड़ स्वीकृत


खटीमा: चंपावत प्रभारी मंत्री रेखा आर्य जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेने टनकपुर पहुंचीं. जिला योजना बैठक में कुल 54 करोड़ों के विकास कार्यों को स्वीकृत किया गया. वहीं, इस बार चंपावत जनपद को जिला योजना के लिए 26 प्रतिशत अधिक बजट मिलने पर रेखा आर्य ने खुशी जाहिर की. मंत्री ने जिला योजना समिति की बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को मानकों के अनुरूप तय समय में सभी विकास कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.टनकपुर में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य शामिल हुईं. जिला योजना की बैठक शुरू होने से पूर्व दिवंगत कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और शोक संवेदना प्रकट की गयी. उसके बाद जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने जिला प्रभारी मंत्री रेखा आर्य के समक्ष योजनाओं का खाका प्रस्तुत किया.रेखा आर्य की अध्यक्षता में आयोजित जिला योजना की बैठक में 54 करोड़ की धनराशि से विकास कार्य किए जाने पर मुहर लगी. इस बार जिला योजना का बजट 26 प्रतिशत बढ़ने से विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है. रेखा आर्य ने कहा इस बार जिला योजना के लिए 26 प्रतिशत बजट अधिक मिलने से विकास कार्यों की गति बढ़ेगी.