सड़क निर्माण की जद में आई कृषि भूमि का सात वर्ष बाद भी मुआवजा न मिलने से गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार को पीएमजीएसवाई कार्यालय में प्रदर्शन किया। ढोल-दमाऊं के साथ हाथों में बोरियां लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने आज दो अभी दो, अनाज दो या मुआवजा दो के नारे लगाए। कार्यालय में अधिशासी अभियंता के नहीं मिलने ग्रामीणों ने एई व जेई को कमरे में बंद कर दिया। हालांकि करीब आधे घंटे बाद ग्रामीणों को 10 सितंबर तक मुआवजा देने का लिखित आश्वासन दिया गया, जिस पर वे शांत हुए और दरवाजा खोल दिया।