मुनस्यारी/नाचनी। लगातार हो रही बारिश के कारण जौलजीबी मुनस्यारी सड़क 15 घंटे से अधिक समय तक बंद रही। इससे सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे। थल-मुनस्यारी सड़क भी तीन घंटे तक कई स्थानों पर बंद रही। दोनों ओर से सड़क बंद होने के बाद मुनस्यारी क्षेत्र में सब्जियां, रसोई गैस आदि सामान समय से नहीं पहुंच पाया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम ने हरड़िया बेली ब्रिज का निरीक्षण कर लोनिवि को शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।