Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Oct 2022 2:59 pm IST


अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग तेज, ऋषिकेश में लोगों ने दिया धरना


ऋषिकेश/पौड़ी : अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग लगातार जोर पकड़ती हुई दिखाई दे रही है. ऐसे में लोगों ने ऋषिकेश में इंद्रमणि बडोनी चौक के पास एक दिवसीय धरना देकर सरकार से फिर अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. लोगों ने चेतावनी दी है यदि उनकी मांग पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो लोग सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने के लिए भी मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.बता दें कि अंकिता भंडारी हत्याकांड उत्तराखंड के साथ ही पूरे देश की सुर्खियों में रहा है. हर तरफ अंकिता को न्याय दिलाने की मांग की जा रही है. फिलहाल मामले की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी गठित की है. मगर लोग एसआईटी की जांच पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं, जिनका जवाब लोगों को नहीं मिल रहा है. इसलिए लोग लंबे समय से अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग करने पर अड़े हुए हैं.