बागेश्वर: कपकोट में जब मुसीबत सामने आए तो पदम बिष्ट लोगों को याद आते हैं। वह मुश्किल समय में लोगों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। शवों को पीएम के लिए ले जाने से लेकर उनके परिजनों को घर तक पहुंचाते हैं। अब तक वह 50 से अधिक शवों को मुफ्त ले जा चुके हैं। इस काम के एवज में उन्हें आशीर्वाद मिलता है जो उन्हें आगे बढ़ने में मदद करता है। नगर पंचायत के सभासद तनुज तिरुवार ने बताया कि कपकोट में कई चालक सवारी के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, लेकिन जब किसी की आकस्मिक मौत हो जाती है उसके पीएम के लिए वाहन की जरूरत पड़ती है तो अधिकतर उसे मना कर देते हैं, लेकिन पदम सिंह बिष्ट सदैव तत्पर रहते हैं। उनका वाहन संख्या यूके-02- टीए- 0170 तैयार रहता है। 2005 से वाहन चलाते हैं। बिष्ट का कहना है कि लोगो के आशीर्वाद से ही आज उनके बच्चे अपने मुकाम पर हैं। हाल ही में उनके पुत्र पवन ने लीड परीक्षा पास की है।