Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 15 Jan 2022 4:40 pm IST


BJP में टिकट कटने के बाद यूपी जैसे होंगे हालात?


सत्ता विरोधी रुझान को खत्म करने के लिए भाजपा उत्तराखंड में अपने कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटने की तैयारी कर रही है। हालांकि इसके बावजूद पार्टी उत्तराखंड में यूपी जैसे पालाबदल न होने को लेकर निश्चित नजर आती है। भाजपा के आंतरिक सर्वे और पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर पार्टी के कई मौजूदा विधायकों के टिकट खतरे में पड़ गए हैं। इन विधायकों को पार्टी के भीतर से ही कड़ी चुनौती भी मिल रही है। सूत्रों के मुताबिक ऐसे विधायकों की सँख्या बीस तक पहुंच सकती है।

छटनी की जद में आने वाले विधायकों को भी इसकी भनक लग चुकी है। इस कारण ऐसे विधायक अब एकजुट होकर प्रमुख नेताओं से मिल रहे हैं। हालांकि पार्टी पर विधायकों की इस लामबंदी से खास फ़र्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है।  पार्टी नेतृत्व टिकट कटने के बावजूद इनमें से ज्यादातर के पार्टी में ही बने रहने को लेकर आश्वस्त है। इसकी एक अहम वजह यूपी के विपरीत यहां सियासी विकल्प सीमित होने में हैं। इन विधायकों के मुकाबले मुख्य विपक्षी कांग्रेस के पास पहले से ही मजबूत नेता है।

शेष कोई भी विधायक अपने दम पर निर्दलीय मैदान में कूदने की स्थिति में भी नहीं है। वैसे भी पार्टी टिकट कटने पर होनी वाली नाराजगी को दूर करने के लिए वैकल्पिक प्लान तैयार कर चुकी है। इसके लिए हर विधायक को मानने के लिए पहले ही वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी जा चुकी है। इस कारण पार्टी अदला बदली के अपने मूल प्लान पर आगे बढ़ सकती है।