नैनीताल-राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में 30 अप्रैल तक प्रांतीय कार्यकारिणी के चुनाव कराए जाने पर सहमति बनीं। इसके अलावा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के लिए जल्द सरकार से वार्ता करने का भी निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को इन विद्यालयों से नहीं हटाए जाने की मांग भी उठाई। राजकीय बालिका इंटर कालेज हल्द्वानी में हुई प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रांतीय महामंत्री डॉ. सोहन सिंह माजिला ने कहा कि शासन स्तर पर संगठन की कई मांगें लंबित हैं। उन मांगों के समाधान के लिए सरकार से वार्ता की जाएगी। नैनीताल जिला मंत्री जगदीश सिंह बिष्ट ने प्रांतीय अध्यक्ष, महामंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को नहीं हटाए जाने, इन विद्यालयों का संचालन हिंदी, अंग्रेजी दोनों माध्यमों से कराए जाने, अंग्रेजी माध्यम से पठन-पाठन के लिए नए शिक्षकों की तैनाती किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को हटाया गया तो न्यायालय की शरण ली जाएगी।