कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री यशपाल आर्य पर की गई अनर्गल बयानबाजी के विरोध में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन किया।
एस्ले चौक पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा और पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेसजनो ने पुतला दहन करते हुए नारेबाजी की। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी महंगाई, बेरोजगारी, मूल साधनों व आप लोगों की बढ़ती समस्याओं पर विचार रखने के विपरीत दूसरों पर अनर्गल बयानबाजी व टिप्पणी करने का कार्य कर रही है, जो कि आम आदमी पार्टी की विचारधारा को दर्शाती है।