जीआईसी कर्णप्रयाग का 103वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी एवं विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) आशुतोष भंडारी ने किया। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के पढे़ छात्र वर्तमान में देश विदेशों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। समारोह में विद्यार्थियों की ओर से गढ़वाली, कुमाउंनी और लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों के अलावा रचनात्मक व शैक्षिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में वर्ष 2021 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता/भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागी छात्रों को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किया और विद्यालय प्रशासन ने अपने संसाधनों से कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के छात्रों को ट्रेक सूट वितरित किए। इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव, बीईओ कैना चौहान, एसएमसी अध्यक्ष लखपत सगोई, भुवन नौटियाल आदि मौजूद रहे।