उत्तरकाशी-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उत्तरकाशी पहुंचे मदन कौशिक का जिले में कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया। हनुमान चौक में आयोजित जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने एलान किया कि भाजपा वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। मजबूत पार्टी संगठन और समर्पित कार्यकर्ताओं के बूते उत्तराखंड में अगली सरकार भी भाजपा की बनेगी।
मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष का ब्रह्मखाल, धरासू, डुंडा, मातली, ज्ञानसू आदि स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। नगर के प्रवेश द्वार पर पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद नगर में रैली निकाली गई। नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए रैली हनुमान चौक पहुंची, जहां आम सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष जहां आपसी खींचतान के चलते अभी तक अपना नेता नहीं चुन पाया है, वहीं भाजपा कार्यकर्ता जनता के बीच सक्रिय होकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।