दिवाली पार्टी से लेकर दोस्तों व फैमिली फोटो में सबसे आकर्षक दिखना भी चाहते हैं। ऐसे में बेस्ट दिखना तो जरूरी हो जाता है। इन मेकअप टिप्स और ट्रिक्स को अपनाकर आप चुरा सकती है सबकी नजरें-
घर पर करें इंस्टेंट
क्लीन अप
दिवाली में ड्रेस अप और
मेकअप करने से पहले जरूरी है कि आप स्किन केयर पर ध्यान दें। समय कम होने पर आप घर
पर ही इंस्टेंट क्लीन अप कर सकती हैं। इसके लिए शहद, बेकिंग सोडा और गुलाब जल को मिलाकर चेहरे पर लगा लें। कुछ
देर बाद हल्के हाथों से चेहरे पर स्क्रब करें। सर्कुलर मोशन में चेहरे को मसाज
करते हुए क्लीन कर लें। इससे चेहरा साफ हो जाएगा।
घर पर करें इंस्टेंट
क्लीन अप
दिवाली में ड्रेस अप और
मेकअप करने से पहले जरूरी है कि आप स्किन केयर पर ध्यान दें। समय कम होने पर आप घर
पर ही इंस्टेंट क्लीन अप कर सकती हैं। इसके लिए शहद, बेकिंग सोडा और गुलाब जल को मिलाकर चेहरे पर लगा लें। कुछ
देर बाद हल्के हाथों से चेहरे पर स्क्रब करें। सर्कुलर मोशन में चेहरे को मसाज
करते हुए क्लीन कर लें। इससे चेहरा साफ हो जाएगा।
फाउंडेशन का करें कम
इस्तेमाल
ज्यादातर महिलाएं
फाउंडेशन को अधि लगा लेती है, फिर उनके चेहरे
पर दरारे पड़ जाती हैं। फाउंडेशन लगाने के लिए गीले स्पंज का इस्तेमाल करें। मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा। कंसीलर और
फाउंडेशन को मिलाकर भी लगा सकती हैं।
लिपस्टिक शेड और आई मेकअप
मेकअप करते समय लिपस्टिप
का महत्व होता है। ऐसी लिपस्टिक शेड का चयन करें जो आपके फेस पर सूट करे। आई मेकअप
करते समय एक्सपेरिमेंट न करें। अपने चेहरे के मुताबिक मेकअप करें।