अल्मोड़ा बाजार में नगर पालिका की ओर से गेटों पर ताला लगाए जाने और रात को वाहनों के प्रवेश पर शुल्क लिए जाने का युवा जन संघर्ष मंच ने विरोध किया है। इसको लेकर मंच के सदस्यों ने पालिका के विरोध में बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाया साथ ही शीघ्र कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। मंच के संयोजक मनोज सिंह बिष्ट ने कहा कि नगर पालिका अल्मोड़ा के मुख्य बाजारों में स्थापित गेटों पर ताले लगाए गए हैं। व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है लेकिन मंच और स्थानीय लोगों के विरोध के बाद भी पालिका इन गेटों को खोलने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर पालिका ने अपना यह निर्णय तत्काल वापस नहीं लिया, तो पालिका के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।