चम्पावत। मौसम में बदलाव के साथ जिला अस्पताल में वायरल और एलर्जी से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। प्रतिदिन ओपीडी में 50 से अधिक वायरल के मरीज पहुंच रहे हैं। जिसमें सर्दी, जुकाम व खांसी के मरीजों की संख्या अधिक है। साथ ही एलर्जी के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। अस्पताल में प्रतिदिन 24 से 25 मरीज विभिन्न प्रकार की एलर्जी के पहुंच रहे हैं। ईएनटी सर्जन डॉ. नरेंद्र चौहान ने बताया कि मौसम में बदलाव के साथ वायरल और एलर्जी के मरीजों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने पानी उबाल कर पीने की सलाह दी है।