बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपनी मां आयशा और पिता जैकी श्रॉफ के लिए नया घर खरीदा है। उन्होंने अपने परिवार के लिए 8बीएचके का आलीशान घर खरीदा है। जिसे लेकर उनका परिवार खुश है और पिता जैकी श्रॉफ ने इसे लेकर खुशी जताई है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बेटे के नये घर खरीदने की वजह बताई है। टाइगर नये घर में पिता जैकी श्रॉफ, मां आयशा श्रॉफ और बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ शिफ्ट भी हो चुके हैं। जैकी श्रॉफ का कहना है कि उनका बेटा टाइगर श्रॉफ हमेशा से ही अपनी मां आयशा के लिए नया घर खरीदना चाहता था। टाइगर हमेशा से ही मां आयशा के लिए आलीशान घर खरीदने का सपना देखते थे। अपने इसी सपने के पीछे दौड़ा करते थे।