मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत चौबट्टाखाल विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पोखड़ा में आयोजित किया गया। शिविर में कांग्रेस के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से प्रशिक्षक विनोद नैय्यर के द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीरोंखाल, पोखड़ा, एकेश्वर, सतपुली ब्लाक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
बुधवार को आयोजित प्रशिक्षिण शिविर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की विचारधारा और देश की आजादी से लेकर देश के विकास में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस सरकार के योगदान पर प्रकाश डाला गया।