विकासखंड बेतालघाट में क्षेत्र पंचायत विकास निधि बीडीसी मेंबरों को समान रूप से वितरित नहीं किया गया है। जिसे लेकर 15 बीडीसी मेंबरों ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक याचिका दायर किया है। मामले में अब हाईकोर्ट ने नैनीताल डीएम से तीन हफ्ते के भीतर जवाब पेश को कहा है।बेतालघाट के 15 बीडीसी मेंबरों ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि बेतालघाट विकासखंड में कुल 32 बीडीसी मेंबर ।हैं जिनमें से 17 बीडीसी मेंबरों को अपने क्षेत्र के विकास कार्य के लिए क्षेत्र पंचायत विकास निधि से बजट दिया जा रहा है। जबकि 15 सदस्यों को नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण उनके क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है।